जोमैटो एजेंट, एक समय में एक फूड डिलीवरी, स्वतंत्रता की दिशा में अपना रास्ता बना रहे हैं
ताज़ातरीन ख़बरें

साहस, मुस्कान और एक मोटराइज्ड व्‍हीलचेयर: दिव्यांगता से जीतने का एक अनोखा नुस्खा

अपनी अक्षमताओं से ऊपर उठकर ये फूड डिलीवरी पार्टनर अपने जीवन की जिम्‍मेदारी ले रहे हैं

द्वारा: आस्था आहूजा | एडिट: श्रुति कोहली | March 10, 2024 Read In English

नई दिल्ली: मोटरसाइकिल की तरह दिखने वाली व्हीलचेयर पर खाना ऑर्डर देने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींच रही है. जिसमें एक शख्स मुस्कुराते हुए और थम्स-अप करते हुए नजर आ रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर नारायण कन्नन ने इस वायरल हो रही तस्वीर को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा कि “कृपया इसके बारे में और अधिक बताएं” इस पोस्‍ट में उन्होंने फूड एग्रीगेटर जोमैटो और उनके फाउंडर को भी टैग किया.

एक और सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्‍ट पर कमेंट करते हुए कहा कि “इनकी कहानी दिलचस्प है.”

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल, जिन्हें ट्वीट में टैग भी किया गया था, ने इस पिक्‍चर को दोबारा पोस्ट किया.

यहां देखिए

इसी तरह एक और पोस्‍ट में, एक फूड डिलीवरी एजेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 42 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्‍स मोटर चालित व्हीलचेयर पर बैठ कर ऑर्डर देने जा रहा है. डिलीवरी एजेंट यह महसूस करते हुए मुस्कुराता है कि उसकी रिकॉर्डिंग की जा रही है और कहता है कि “बस हौसला होना चाहिए”.

यह क्लिप भी जोमैटो का ध्यान खींचने में कामयाब रही, जोमैटो ने इसका रिप्‍लाई देते हुए कहा कि “ये हमारे हीरो हैं.”

कई ट्वीटर यूजर्स इस पोस्‍ट के कमेंट बॉक्‍स में गए और इन लोगों के उत्‍साह और साहस की सराहना की. एक यूजर ने कहा, “ ये दुनिया के हीरो. भगवान आपको अपना प्‍यार और आशीर्वाद देता है, जो हर दिन को आपको जीने का नया आनंद देता है.”

एक अन्य यूजर ने इस पोस्‍ट पर कमेंट करते हुआ कहा “हीरे ऑफ द ईयर”

अगर आपके पास ऐसी कोई प्रेरक कहानी है तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्‍स में शेयर कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: एक अलग नजरिया: एक ऐसी आंत्रप्रेन्योर की कहानी, जिसने आंखों की रोशनी जाने के बाद भी नहीं खोई हिम्मत

इस पहल के बारे में

समर्थ, हुंडई द्वारा एनडीटीवी के साथ साझेदारी में शुरू हुई एक पहल है जिसका मकसद समावेशिता को बढ़ावा देना, नजरिए को बदलना और दिव्‍यांग लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता को सुधारना है.

This website follows the DNPA Code of Ethics

© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.