पैरा तीरंदाज शीतल देवी और पैरा-कैनोइस्ट प्राची यादव को खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है
द्वारा: आस्था आहूजा | January 11, 2024 Read In English
नई दिल्ली: भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को मंगलवार (9 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया. विजेताओं में 16 वर्षीय पैरा तीरंदाज शीतल देवी और पैरा-कैनोइस्ट प्राची यादव भी शामिल थीं. इनको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं में उनके असाधारण प्रदर्शन और खेल में उनकी उत्कृष्टता के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जब पैरा तीरंदाज शीतल देवी और पैरा-कैनोइस्ट प्राची यादव अपना पुरस्कार लेने पहुंचीं तो हॉल तालियों से गूंज उठा.
शीतल जन्म से ही फोकोमेलिया बीमारी से ही ग्रसित हैं. यह एक ऐसी दुर्लभ जन्मजात विकृति है, जिसमें अंग या तो बहुत अविकसित होते हैं या होते ही नहीं. इस जन्मजात विकार के बावजूद 16 वर्षीय शीतल बिना हाथों वाली एकमात्र अंतरराष्ट्रीय पैरा-तीरंदाजी चैंपियन बनी हैं.
राष्ट्रपति ने शीतल को पुरस्कार और पुस्तक प्रदान की. इस मौके पर उनकी असाधारण उपब्धियों के बारे में भी सबको बताया गया. पैरा तीरंदाजी में शीतल की मुख्य उपलब्धियां इस प्रकार हैं:
President Droupadi Murmu confers Arjuna Award, 2023 on Ms Sheetal Devi for her achievements in Para Archery. She has won:
● Three gold medals and one silver medal in the 4th Para Asian Games held in Hangzhou, China in 2023.
● One silver medal in the World Para Archery… pic.twitter.com/MYrmcwp5wp— President of India (@rashtrapatibhvn) January 9, 2024
पैरा-तीरंदाज को उनकी “काबिलियत भरी पहचान” के लिए बधाई देते हुए, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “शीतल, आप देश और देश के लिए एक रोल मॉडल हैं. आपने दुनिया से अपने जुनून, उत्साह और कड़ी मेहनत का लोहा मनवाया है. आप सीमाओं को पार कर यूं हीं आगे बढ़ाना जारी रखें और हमें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती रहें. दुनिया को आपसे बहुत कुछ सीखना है!”
Heartfelt congratulations to Sheetal Devi on being bestowed with the Arjuna Award for her extraordinary accomplishments in Para-Archery.
Sheetal, you are a role model for the nation and the world; you have made the world acknowledge your passion, zeal, and hard work. May you… pic.twitter.com/0kOrh4io0Q
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) January 9, 2024
हुंडई द्वारा समर्थ के लॉन्च पर एनडीटीवी से बातचीत में शीतल ने उनके बारे में लोगों की गलत धारणाओं के बारे में बताया. अपनी कोच प्रीति के समर्थन से शीतल ने उन सभी आशंकाओं को ध्वस्त कर दिया, जो उसकी क्षमताओं को लेकर जताई जा रही थीं. उन्होंने कहा,
“मैं बचपन से ही हर चीज के लिए अपने पैरों का उपयोग कर रही हूं – लिखना, पढ़ना, खेलना, पेड़ों पर चढ़ना और अब मैं अपने पैरों से तीरंदाजी भी करती हूं.”
दूसरी ओर, व्हीलचेयर पर बैठी पैरा-कैनोइस्ट प्राची यादव को अर्जुन पुरस्कार देने के लिए राष्ट्रपति मुर्मू खुद चलकर मंच से नीचे आईं.
President Droupadi Murmu confers Arjuna Award, 2023 on Ms Prachi Yadav for her achievements in Para Canoeing. She has won:
● One gold medal and one silver medal in the 4th Para Asian Games held in Hangzhou, China in 2023.
● Three gold medals and one silver medal in the… pic.twitter.com/2EMDrKAqoG— President of India (@rashtrapatibhvn) January 9, 2024
मंत्री अनुराग ठाकुर ने 2023 में प्रत्येक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्राची की सराहना की. उन्होंने कहा, “उनकी (प्राची यादव) निरंतरता और उत्कृष्टता की भूख ही उनकी यात्रा को इतना प्रेरणादायक बनाती है. अब तक की इतनी अविश्वसनीय यात्रा और पैरा-कैनोइंग में गरिमामय अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर आपको बहुत-बहुत बधाई.”
What an incredible year it was for Prachi Yadav, shining in every tournament in which she participated. Her consistency and hunger for excellence are what make her journey so inspiring.
Huge applause to you on such an incredible journey so far and on being honoured with the… pic.twitter.com/NeMvLwT8wM
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) January 9, 2024
प्राची की विजय गाथा के प्रमुख पड़ाव इस प्रकार हैं:
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की प्राची यादव को कमर से नीचे का हिस्सा पक्षाघात (लकवा) का शिकार हो गया. एनडीटीवी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में प्राची ने दिव्यांग लोगों के लिए अपने संदेश में कहा,
“यदि आप अपने आप को दिव्यांग मानते हैं, यदि यह आपके मन में है कि आप दिव्यांग हैं, तो आप दिव्यांग रहेंगे. लेकिन, अगर आपने कुछ करने का मन बना लिया है और दृढ़ निश्चय कर लिया है तो आपको कोई नहीं रोक सकता.”
शीतल (पैरा-आर्चर) और प्राची (पैरा-कैनो खिलाड़ी) दोनों ही हुंडई की ओर से समर्थ पहल के तहत समर्थित छह एथलीटों में शामिल हैं.
समर्थ, हुंडई द्वारा एनडीटीवी के साथ साझेदारी में शुरू हुई एक पहल है जिसका मकसद समावेशिता को बढ़ावा देना, नजरिए को बदलना और दिव्यांग लोगों के लिए जीवन की गुणवत्ता को सुधारना है.
This website follows the DNPA Code of Ethics
© Copyright NDTV Convergence Limited 2024. All rights reserved.